कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपनी ठेठ भाषा शैली और रवैये के कारण जानी जाती हैं। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के औपचारिक लेटर्स में भी उनकी यही भाषा शैली नजर आती है। इमरती देवी ने अपने परिचित थानेदार को थाना प्रभारी बनवाने के लिए ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार को पत्र लिखा है। इमरती देवी ने सीधे आदेश देने वाले अंदाज में उमंग सिंघार को लिखा है कि सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव पिछोर थाने का थाना प्रभारी बनाया जाए। आप भी देखिए इमरती देवी का वह पत्र जो उन्होंने प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार को लिखा है।