मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये ऑडियो व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और आबकारी अधिकारी संजीव दुबे के बीच बातचीत का है। इसमें आनंद राय आबकारी अधिकारी से विधायक हीरालाल अलावा द्वारा एक शराब से भरी गाड़ी पकड़ने के बारे में पूछ रहे हैं जिसके जवाब में आबकारी अधिकारी का कहना है कि ये मामला पैसों के लेनदेन का है। ऑडियो में जिस व्यक्ति को आबकारी अधिकारी बताया जा रहा है वह कह रहा है कि विधायक राज्यवर्धन 15 लाख महीने लेते हैं। 30 लाख रुपए उमंग सिंघार लेते हैं और हीरालाल अलावा 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस वायरल ऑडियो के माध्यम से खुलासा हो रहा है कि धार जिले के सभी विधायक शराब ठेकेदारों से पैसे लेते हैं। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन इस समय इस ऑडियो के सामने आने के कई सियासी समीकरण हो सकते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह उमंग सिंघार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं तो दिग्विजय सिंह की ओर से उन्हें शांत करने के लिए ये ऑडियो वायरल करवाया गया है। अब देखना है कि प्रदेश की गरमाती सियासत के बीच ये ऑडियो क्या रंग लाता है।