कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर पत्रकार वार्ता करने वाला और दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ करने वाला बाबा स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा एक अघोरी साधु है और मंदसौर में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है। इस बात का खुलासा होने के बाद अब बीजेपी के लोगों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेस केशवानी ने कांग्रेस से इस बारे में सफाई देने को कहा है। गौरतलब है कि वैराग्यानंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए 5 क्विंटल मिर्ची का यज्ञ किया था और दावा किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीतेंगे तो मिर्ची बाबा जीवित जल समाधि ले लेगा। दिग्विजय की हार के बाद मिर्ची बाबा गायब हो गया था तब भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़े तालाब में बाबा को प्रतीकात्मक रूप से जल समाधि दी थी। सामाजिक संगठन से जुड़े दुर्गेश केसवानी और अन्य लोगों ने बाबा वैराग्यानंद पर साधुओं की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया था। अब जब वैराग्यानंद के पुराने वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वो श्मशान में अघोरी साधना करते नजर आ रहा है वहीं ये भी खुलासा हुआ है कि बाबा पर चार सौ बीसी के आरोप लगे थे तो बीजेपी के लोग कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है कि इस ढोंगी बाबा के साथ कांग्रेस के लोगों का क्या रिश्ता है।