मुरैना में बानमोर पुष्प राज होटल के सामने हाईवे रोड पर एक कंटेनर में 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से आग लग गई। इस हादसे की वजह से कंटेनर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में करोड़ों रुपये की लक्जरी कारें ले जाई जा रही थीं। आग के कारण ब्रांड न्यू कारें राख के ढेर में तब्दील हो गईं और उनका सिर्फ ढांचा ही बचा। जानकारी के मुताबिक कारें चेन्नई से रुद्रपुर ले जाई जा रही थीं। लोगों ने बताया कि ड्रायवर ट्रक को हाईवे रोड के किनारे खड़ा कर सामने पुष्प राज होटल पर चाय पी रहा था तभी 11 केवी लाइन से निकली चिंगारी से ट्रक के पहिए में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में फैल गई और ट्रक के अंदर रखी 6 कारें भी बुरी तरह से जलकर राख हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के बावजूद भी करीब 2 घंटे तक कोई फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची बानमोर की फायर ब्रिगेड 1 घंटे बाद पहुंची लेकिन उसमें पानी कम होने कारण वह आग को कंट्रोल नहीं कर पाई उसके बाद गवालियर और मुरैना से चार फायर बिग्रेड आईं तब तक गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।