प्रदेश में हो रहे लगातार तबादलों के बीच कमलनाथ सरकार के पुलिस डॉग्स के ट्रांस्फर अब राजनीति के अखाड़े का नया दांव बन गए हैं… एक तरफ शिवराज आरोप लगा रहे हैं कि अब प्रदेश में कुत्तों को भी नहीं बख्शा जा रहा है तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता और मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा और दूसरे नेताओं ने शिवराज सरकार के दौरान हुए पुलिस डॉग और हेंडलर के तबादलों की लिस्ट जारी की और एक कॉपी शिवराज के पते पर भेजी सलूजा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसके कारण वे अब पुलिस डॉग्स के तबादलों पर ही राजनीति कर रहे हैं… यह एक सामान्य प्रक्रिया है और मीडिया में बने रहने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है… प्रदेश के 13 वर्ष के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह इस मुद्दे पर बचकानी व झूठी राजनीति कर रहे है.. वहीं सलूजा ने कहा कि यदि शिवराज को किसी कुत्ते से इतना ही लगाव है तो वो बता दें…