प्रदेश में लोकसभा की आचार संहिता लागू है लेकिन जबलपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जिले के पुलिस कप्तान अमित सिंह प्रदेश के मंत्री लखन घनघोरिया के साथ बारात में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने एसपी के आचरण पर आपत्ति ली है। लुणावत का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को हमेशा अपने आचरण को संयमित और रखना चाहिए और राजनैतिक कार्यक्रमों या राजनेताओं के साथ एक सीमा बनाकर रखनी चाहिए। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लगी हुई है और इस दौरान मंत्री के साथ पुलिस अधिकारी की ऐसी जुगलबंदी प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती है। विजेश लुणावत का आरोप है कि SP अमित सिंह ने इसी जुगलबंदी के कारण विधानसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार और उनके बेटों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की थी। लुणावत ने जबलपुर SP को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। BJP पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग को भी करने जा रही है।