नर्मदा नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है… नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई… मां-बेटे और एक और बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई… सभी अपने परिजन की शादी में शामिल होने आए थे…. तभी नहाते दौरान दोनो बालक कल्लू और केशव गहरे पानी में चले गए… तैरना नही आने के कारण दोनों डूबने लगे और मां ने इन्हे बचाने के कारण नदी में छलांग लगा दी… तीनों को ही तैरना नही आता था… जिससे उनकी मौत हो गई… मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है….