इंदौर की सड़को पर उमड़ा लोगों का ये हुजूम पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा है. पुनीत अग्रवाल अपनी बेटी, दामाद, पोते और दो अन्य बच्चों के साथ जानलेवा हादसे का शिकार हुए. ये हादसा पातालपानी स्थित उनके अपने आलीशान फार्म हाउस में हुआ. जहां सत्तर फीट की ऊंचाई से लिफ्ट पलट गई. लिफ्ट में सवार सभी लोग सिर के बल आ गिरे और उनकी मौत हो गई. हादसे के वक्त पुनीत की पत्नी नीचे ही खड़ी थीं. बेटा भी लिफ्ट में सवार नहीं था. और बहू प्रेगनेंट होने की वजह से घर पर ही थीं. नए साल का जश्न मनाने पूरा परिवार फार्म हाउस आया हुआ था. पुनीत अग्रवाल की कंपनी पाथ इंडिया देश की जानी मानी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है. जो पुल, सड़क, टोल प्लाजा बनाने में एक्सपर्ट कंपनी है. पुनीत खुद एक बेहतरीन इंजीनियर थे. जिन्होंने सिंहस्थ के समय पीपीपी मॉडल से सड़क बनाने की पहल की थी. एक साथ इतने लोगों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. अफसोस की नए साल का जश्न इतने दर्दनाक तरीके से मातम में तब्दील हुआ. साल बदलने के साथ इस पूरे परिवार की खुशियां भी छिन गईं.