खुरई में दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इसका नया उदाहरण शुक्रवार के दिन देखने को मिला। जब रिपोर्ट लिखाने थाने जा रहे एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। जिसमें परिवार के सभी लोग घायल हो गए। दरअसल खुरई में रहने वाले एक सेन परिवार से गांव के दबंगों ने मारपीट की थी और सरकार से मिले आवास योजना की क़िस्त के पैसे छीनकर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट लिखवाने पीड़ित परिवार थाने जा रहा था। इसी दौरान दबंग मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से फिर से मारपीट कर परिवार के सभी लोगों को घायल कर दिया।