पार्टी में कम पड़ा मटन तो कर दी प्रदीप जायसवाल की पिटाई

जानकारी के मुताबिक देवास में मेंढकी चौक स्थित होटल काव्य में महिला एएसआई के जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी जिसमें सिविल लाइन थाने पर पदस्थ एएसआई सुषमा भास्कर सहित दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल हुए थे रात करीब 12:00 बजे तक पार्टी चलती रही लेकिन मामला उस समय बिगड़ा जब मेहमानों के लिए बनाया गया मटन कम पड़ गया बस फिर क्या था एएसआई मैडम ने होटल के संचालक पर मटन चुराने का आरोप लगाते हुए देख लेने की धमकी दी। होटल संचालक प्रदीप जायसवाल का आरोप है कि अगले दिन पुलिस होटल पहुंची और संचालक सहित 4 कर्मचारियों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पर उनकी जमकर पिटाई की व सुबह 4:00 बजे 3000 रुपए ले कर छोड़ा गया। मामले की शिकायत प्रदीप जयसवाल ने देवास एसपी से की। एसपी के निर्देश के बाद सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने सभी का मेडिकल करवाया और अब मामले की जांच की जा रही है। वहीं महिला एएसआई मारपीट से साफ इनकार कर रही हैं।

(Visited 118 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT