मध्यप्रदेश में गुजरात और राजस्थान से लगी सीमाओं पर अलर्ट है। आतंकी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है ये सब अफवाह है। बाला बच्चन का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं। आपको बता दें कि गुजरात इंटेलिजेंस की तरफ से इनपुट मिला था जिसके बाद प्रदेश की पुलिस अलर्ट हुई है लेकिन गृहमंत्री को कुछ पता ही नहीं है। पिछले दिनों इंदौर में केंद्रीय एजेंसियों ने एक फरार आतंकी को पकड़ा था और प्रदेश की पुलिस को उसकी कोई खबर नहीं थी लेकिन इस सवाल पर भी गृह मंत्री बार-बार माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में अमन चैन कायम है का ही राग अलापते रहे। बाला बच्चन का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सीएम कमलनाथ निगरानी रख रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़ी कई बातों के बारे में गृह मंत्री अभी तक अपडेट नहीं हुए हैं और बार-बार कहते रहे कि अपडेट जानकारी लेने के बाद इस पर बयान देंगे। समझ नहीं आ रहा है कि गृह मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण महकमा संभालने वाले मंत्री को किसी बात की खबर क्यों नहीं होती।