नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर गोलियां चलीं। मामला बैलहाई बाजार का बताया जा रहा है जहां किसी बात पर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग जमा हो गए और गोलियां भी चलने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ बल्कि एक पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की भी खबर है। पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से जबलपुर भेजा गया है। मामले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल सहित कई लोगों पर मामला कायम किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।