सागर में लोकसभा चुनावो के पहले पुलिस और एसएसटी टीम के सर्चिंग अभियान में करीब 21 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इन रुपयों के सोर्स के बारे में छानबीन शुरू कर दी है । आपको बता दें कि चुनाव से पहले पुलिस की नोट जब्ती की पहली और बड़ी कार्यवाही है । चुनाव आयोग और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद कोतवाली थाना इलाके में टीआई राजेश सिंह बंजारा और मजिस्ट्रेट शुभम नायक ने रात में सर्चिंग अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान 11 लोगों से 21 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस ने ये रकम जप्त कर ली है और इसको रखने वालों से रकम का सोर्स पूछा जा रहा है। वाजिब जवाब नहीं मिलने पर रकम राजसात कर ली जाएगी।