बीते दिनों नांगलवाड़ी थाना के बालसमुद में हथियारों के साथ एक व्यक्ति पकड़े जाने के बाद से… मामले में पुलिस सेंधवा के जीतू यादव पवन मट्ठा और अन्य लोगों की तलाश कर रही थी… इसी मामले में आज राजपुर न्यायालय में जीतू यादव ने अपने दो साथियों पवन उर्फ मट्ठा, राहुल उर्फ पपया टैंकर ने सरेंडर किया… वहीं सरेंडर करने वाले जीतू यादव ने वकील के माध्यम से न्यायालय के समक्ष यह बात रखी कि पुलिस उन्हें किसी भी झूठे केस में फंसा सकती है…. या उनके साथ कुछ भी कर सकती है… जिला न्यायालय ने तीनों सरेंडर करने वाले जीतू यादव पवन मट्ठा और राहुल को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया है….