चित्रकूट में हुई दो मासूमो के मौत के बाद पूरे सतना जिले में आक्रोश दिखाई दे रहा है। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया और एजिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में सही कार्रवाई करने की मांग की।