सतना में एक बार फिर अपहरण हुआ है… धारकुंड़ी के किसान ललित मोहन द्विवेदी का डकैत बबली कोल गिरोह ने अपहरण किया है…. और 50 लाख की फिरौती मांगी है… खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और जंगलों में तलाशी अभियान की शुरूआत हो गई है…. बता दें कि इलाके में 6 लाख का इनामी डकैत बबली कोल पिछले कई दिनों से सक्रिय है और इस मामले में भी गिरोह का हाथ होना बताया जा रहा है… बबली कोल सतना के हरसेड गांव से है और इसी इलाके के सजातीय लोग गैंग की मदद करते हैं… जिसके चलते कई बार पुलिस मददगारों को सलाखों के पीछे भी कर चुकी है…. अब देखना होगा कि लगातार हो रहे अपहरण पर पुलिस कैसे लगाम लगा पाती है और कैसे सतना में पनप रहे डकैत गिरोह को ठिकाने लगा पाती है….