झाबुआ में झाबुआ में सेल्फी के क्रेज ने एक युवक की जान ले ली। ये युवक पानी ले जाने वाली मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था तो हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। देखते ही देखते उसकी पूरा शरीर भुनकर खाक हो गया। घटना झाबुआ जिले के भेरूगढ़ रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जीआरपी के लोग मौके पर पहुंच कर तप्तीश शुरू कर दी है।