तगड़ी माथापच्ची के बाद शिवराज मंत्रिमंडल के नाम फाइनल, इस तारीख को होगा ऐलान

एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल की नई तारीख पक्की हो गई है. तीन जून को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार अब एक जुलाई को होगा. इस बार इस डेट को इसलिए कंफर्म मान सकते हैं क्योंकि स्टेट गैरेज में 26 गाड़ियों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. ह हालांकि ये कहा जा रहा है कि पहले विस्तार में शिवराज 23 मंत्री रखेंगे. तीन गाड़ियों स्पेयर में रखी जाएंगी. पर चौंकाने वाली ये संख्या नहीं वो नाम हैं जो फिलहाल मत्रिमंडल में तय बताए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में सिंधिया कोटे से इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, रणवीर जाटव, एंदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप डंग और राजवर्धन दत्तीगांव का नाम तय है. जबकि बीजेपी के सारे बड़े नाम फिलहाल गायब हैं. गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह जैसे नामों पर भी बीजेपी ने फिलहाल कुछ खुलासा नहीं किया है. इनके अलावा ऑपरेशन लोटस के महारथी अरविंद भदौरिया, संजय पाठक के नाम पर भी संशय बरकरार है. विश्वास सारंग के साथ इस बार रामेश्वर शर्मा भी कतार में हैं क्या उन्हें कैबिनेट में जगह मिलेगी इस सवाल का जवाब भी अब तक नहीं मिला है. इस बार कैबिनेट में ज्यादा गोपनीयता इसलिए बरती जा रही है क्योंकि बीजेपी को भी ये अंदाजा है कि विस्तार के बाद प्रदेश में काफी सियासी उठापटक होगी.
#cabinetexpansioninmp
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinet
#cabinetexpansionon1july
#scindiasamarthak
#imartideviincabinet
#mahendrasinghsisodiya
#prabhuramchoudhtary
#gopalbhargavincabinet
#bhupendrasinghincabnet

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in