सेधवा और खेतिया में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। 24 घंटे से अधिक चलीइस कार्रवाई में इंदौर संभाग के खरगोन खंडवा बुरहानपुर जिले की टीम में काम कर रही थीं। सेंधवा में तिरुपति ट्रेडर्स मां कालका ट्रेडर्स श्री श्याम इंटरप्राइजेज तथा खेतिया में श्रीजी फूड पर कार्रवाई की गई थी । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी मंगलवार से लगातार कागजातों की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। बुधवार को संयुक्त आयकर आयुक्त ने बताया कि विभाग की कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ है और व्यापारियों को मार्च तक उस अघोषित आय पर 77 परसेंट से अधिक का टैक्स देना होगा। जिसमें तिरुपति ट्रेडर्स को 53 लाख की अघोषित आय पर 40 लाख 94 हजार टैक्स , श्याम इंटरप्राइजेस को 32.43 लाख की अघोषित आय पर 25 लाख टेक्स , माँ कालका ट्रेडर्स को 30 लाख की अघोषित आय पर 23 लाख टैक्स , श्री जी फूड्स खेतिया को 19 लाख 50 हजार की अघोषित आय पर 15 लाख टैक्स जमा करना होगा। सभी फर्मो को मार्च तक 1 करोड़ 4 लाख 23 हजार के टैक्स का भुगतान करना होगा।