शिवपुरी में फिजिकल प्रभारी की संवेदनहीनता के कारण छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। कुछ दिनों पहले संजय कॉलोनी में रहने वाली इस युवती ने अपने परिजनों के साथ फिजिकल थाने में जाकर शिकायत की थी कि पड़ोस में रहने वाला रवि शाक्य नामक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है लेकिन थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने कोई कार्रवाई नहीं की और लड़के को बुलाकर समझाइश देकर वापस कर दिया। लेकिन इसके बावजूद रवि शाक्य ने फिर से पीड़िता पर अश्लील कमेंट किये और छेड़खानी की जिसके बाद पीडि़ता ने एसिड पीकर जान देने की कोशिश की।