शिवराज से किसने कहा- मामाजी गंजा तो आपने पहले ही कर दिया

मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रियव्रत सिंह की पत्रकार वार्ता में बिजली चले जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जब खुद बिजली मंत्री की पीसी में बिजली चली गई तो इसको लेकर खूब मजाक उड़ा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके मखौल उड़ाया- शिवराज ने लिखा – ये है मध्यप्रदेश का हाल और ये है ऊर्जा मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस…कह रहे थे कि प्रदेश में बिजली कटौती और ट्रिप फाल्ट बंद हो गया है। बस..तभी बत्ती गुल। शायद इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पड़ना। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट पर लिखा कि मामाजी, सर मुंडवाने की तो ज़रूरत ही नहीं पड़ी, गंजा तो आपने पहले ही कर दिया- मुझे भी और प्रदेश को भी! मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियां पिछले 15 साल में 47000 करोड़ के घाटे में

(Visited 84 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT