ओमान के मस्कट में रहने वाले एक एनआरआई मनोज वर्गीस ने ट्वीट करके सीएम कमलनाथ से गुहार लगाई है। इस एनआरआई का आरोप है कि इंदौर के साकेत नगर में उनका एक मकान है। मंत्री प्रियव्रत सिंह का नाम लेकर शिवराज सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया है। इस एनआरआई के ट्वीट को बीजेपी उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने रीट्वीट करके प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। इसके बाद सीएम कमलनाथ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए लिखा है कि ये एनआरआई मनोज वर्गीस और शिवराज सिंह के बीच का मामला है और इसमें उनका कोई लेना देना नहीं है।