शुजालपुर में पकड़ाया बत्ती गुल करने वाला, लोगों ने की पिटाई

एमपी सरकार जहाँ बिजली कटौती को लेकर बैकफुट पर है वही शाजापुर में एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा हुआ है जो विद्युत ट्रांसफार्मर में से ऑयल चोरी कर उसे बेचने का काम कर रहा था और ये ट्रांसफार्मर खराब होने से बत्ती गुल हो रही थी।
वीओ- शुजालपुर के पास बिजली ट्रांसफार्मर से आइल चोरी करने वाले इस गिरोह के एक सदस्य को पटलावदा के पास किसानों ने रंगे हाथ पकडा और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शुजालपुर सिटी थाना पुलिस ने 2 कृषकों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा शेष अन्य की तलाश की जा रही है।
दरसअल शुजालपुर के ग्राम रिछोदा निवासी एलमसिंह पिता घिसीलाल राजपूत के 25 केवी ट्रांसफार्मर का तार काटकर करीब 50 लीटर आइल चोरी कर भाग रहे आरोपी काले खा उर्फ फूल खा को ग्रामीणों ने पकड़ा। पिटाई हुई तो चोर की कहानी सुन लोग व पुलिस दोनों हैरत में पड़ गए, ये बदमाश अपने साथी निजाम के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर से आईल चुराता था। पुलिस ने आरोपी काले खा को गिरफ्तार कर उसके साथी निजाम की तलाश शुरू की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में फरियादी ज्ञानसिंह की सिंचाई 25केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से आइल चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। ट्रांसफॉर्मर चोरी किए गए की जब्ती होना शेष है।
ये गिरोह चोरी किया आइल ट्रेक्टर व अन्य वाहनों में डीजल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करते थे।

(Visited 562 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT