सिंधिया पर दर्ज करो आपराधिक मुकदमा, बीजेपी ने की मांग?

कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में पत्रकार वार्ता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने सिंधिया पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को विधानसभा के ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें कमलनाथ मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री भी शामिल हुए थे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने आरोप लगाया है कि सिंधिया न तो विधान सभा के सदस्य हैं और न ही किसी ऐेसे पद पर हैं जिसके कारण वह विधानसभा के परिसर में कोई गतिविधि आयोजित कर सकें। ऐसे में सिंधिया को विधानसभा के ऑडिटोरियम में प्रेस कांफ्रेंस करने की अनुमति देना गलत है और यदि सिंधिया ने बगैर अनुमति के ये प्रेस कांफ्रेंस की है तो उन पर विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। राहुल कोठारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ धारार 144 के उल्लंघन का आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करने की मांग की है।

(Visited 99 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT