सिंगरौली में एक प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन बनने के दौरान अचानक सिलेंडर की पाइप फटने से भीषण आग लग गई… आज इतनी तेज थी कि पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया….. इस बीच करीब 100 बच्चे स्कूल के भीतर फस गए….. आग इतनी तेज थी कि किसी ने बुझाने का साहस नहीं जुटा पाया लेकिन दो आरक्षकों की समझदारी व साहस से आग पर काबू पाया…. कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर खुटार चैकी से आए दो आरक्षक दिलीप धाकड़ और पुष्कर पोरवाल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों की जान बचाई, दोनों पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाई और आग बुझाने के उपकरण लाए और आग पर काबू पाया…. लोगों ने भी दोनों आरक्षकों के साहस की तारीफ की