शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में सिरोंज भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा सहित 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है इसके साथ एसडीएम को भी हटा दिया गया है…मामला विदिशा के सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम में हंगामा करने का है… आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान कुर्सी को लेकर हंगामा बढ गया था जिसमें स्थानीय विधायक सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… साथ ही कार्यक्रम में शामिल प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए थे… जिसके बाद जनपद सीओ की शिकायत पर पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही एसडीएम को भी हटा दिया गया है…. वही कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे पथरिया थाने के 4 जवानों को भी लाइन हाजिर कर दिया है….