खुरई में स्कूली बच्चों से भरी एक आटो को जरवांस बायपास चौराहे पर एक टवेरा गाड़ी ने टक्कर मार दी…..इस हादसे में 11बच्चे घायल हो गये। सभी बच्चे तक्षशिला विद्यालय के बताये जा रहे हैं…बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद आटो बच्चों को उनके घर लेकर जा रहा था….तभी रास्ते में पड़ने वाले जरवांस चौराहे पर सागर की ओर से आ रही लाल रंग की टवेरा गाड़ी ने टक्कर मार दी….टवेरा पर राजस्व विभाग लिखा हुआ था….घायल बच्चों को खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया…. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल में एकत्र हो गये जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने टवेरा को जब्त कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी है..