इंदौर से गुज़रने वाली ट्रेनों में मसाज की सुविधा शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली ट्रेनों में रेल्वे द्वारा मसाज सुविधा दिए जाने की खबर सामने आने के बाद इस पर बवाल शुरू हो गया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिख दी है। पहली बार सांसद बने लालवानी ने सांसद काल की पहली चिठ्ठी में रेल मंत्री पियूष गोयल को लिखा कि ट्रेनों में इस तरह की स्तरहीन व्यवस्थाओं (मसाज) का कोई औचित्य नहीं है। लालवानी ने इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने और इसकी जगह मेडिकल, डॉक्टर और अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। आपको बता दें कि रेलवे ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सिर और पैर की मसाज की सुविधा शुरु करने का फैसला किया था और इंदौर की 39 ट्रेनों से इसकी शुरुआत होना थी।