उमंग सिंघार की कमलनाथ ने लगाई पेशी? जानिए क्या दी हिदायत

दो तीन दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की बखिया उधेड़ने में लगे उनकी ही पार्टी के मंत्री उमंग सिंघार को मंगलवार शाम को सीएम कमलनाथ ने तलब किया। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ उमंग सिंघार की बयानबाजी से काफी नाराज थे और उन्हें बंद कमरे में जमकर झाड़ा। लगभग एक घंटे तक उमंग सिंगार सीएम हाउस में रहे और बाद में मीडिया से मिले बिना वहां से रवाना हो गए। अंदरखाने की खबर के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने उमंग सिंघार को अनर्गल बयानबाजी पर लगाम लगाने की हिदायत दी और पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखने के लिए कहा। बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी फोरम पर रखी है। गौरतलब है कि उमंग सिंघार ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर शराब और रेत माफियाओं से मिलीभगत करने का आरोप लगाया था। सिंघार के बयान के बाद एमपी से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में हड़कंप मच गया था और इसके बाद मंगलवार शाम को उनकी सीएम हाउस में पेशी हुई। बुधवार को सिंघार के बंगले के बाहर दिग्विजय समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उमंग सिंघार का पुतला भी फूंका। दिग्गी समर्थकों ने उमंग सिंघार को पार्टी से बाहर करने की भी मांग की है।

(Visited 68 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT