वारासिवनी में जियो कंपनी का एक मोबाइल टावर विवादों का घर बना हुआ है। यहाँ जियों के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों और नेताओं के विरोध के बावजूद खाली पड़ी सरकारी जमीन पर खुदाई शुरू कर दी। जिसके बाद स्थानीय नेताओं और लोगों ने अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो कंपनी का मैनेजर ऊलजलूल जवाब देते हुए बहस करने लगा। जिससे गुस्साए लोगों ने मैनेजर की पिटाई कर दी। इसके बाद मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जियो के कर्मचारियों को बिजली की चोरी करते भी पाया। जिस पर 6 हजार का जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग ने मौके पर मौजूद सारा सामान जप्त कर लिया है और खुदाई रुकवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जियो कंपनी के कर्मचारियों को जिला प्रशासन का संरक्षण है इसलिए ऐसे गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं।