वारासिवनी में कृषि उपज मंडी के भारसाधक अधिकारी एसडीएम संदीप सिंह ने स्थानीय कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी परिसर और भोजनालय में गंदगी के साम्राज्य को देखकर उन्होंने सचिव को फटकार लगाई और मंडी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों से विभिन्न मामलों पर जानकारी लेकर उन्हें भी डांट लगाई। एसडीएम ने दफ्तर पहुंच कर दस्तावेजों की जांच की और बिना छुट्टी के गायब रहने वाले कर्मचारियों और बगैर वर्दी के मौजूद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सिंह ने मंडी के तौल कांटों का भी निरीक्षण किया और खराब कांटों को ठीक करवाने का निर्देश दिया।