बड़ा हादसा टला,तेज रफ्तार यात्री बस के एक ही साइट के दोनों पहिये चलते चलते खुलकर फिके,बस के पहिये करीब 40 फीट दूर जाकर फिके बस के दोनों टायर, दमोह से तेंदूखेड़ा होकर जबलपुर जा रही थी यात्री बस,सड़क खस्ता होने के चलते हुआ हादसा,तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के पिड़राई पांजी गांव के समीप हुई घटना,बस में करीब 30 से 35 यात्री थे सवार सभी यात्री सुरक्षित,घटना के बाद बस चालक मौके से फरार, बस में सवार सभी यात्री अन्य साधनों से पहुंच रहे तेंदूखेड़ा