अमरवाडा में हर साल की तरह मां जगत जननी जगत देव मंदिर से विशाल कलश और जवारे विसर्जन के लिए यात्रा निकली गई इस यात्रा में महिलाएं सर पर जवारे रखकर कड़ी धूप में नंगे पैर चली…वहीं नगर में जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया…साथ में अमरवाडा मुस्लिम कमेटी ने भी स्टॉल लगाकर सभी लोगों के लिए पानी और फल की व्यवस्था की..इस यात्रा में महिलाओं लड़कीयों और बच्चे ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया….वहीं यात्रा नगर से होती हुई नगर पालिका के कुएं के पास पहुंची जहां जवारे विसर्जित कर यात्रा का समापन किया गया….