राजसी ठाट बाट के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई… अंतिम शाही सवारी में भगवान महाकाल अपनी चतुरंगी सेना के साथ नगर भ्रमण पर निकले… बाबा की पालकी को गार्ड ऑफ आनर देने के बाद सवारी की शुरुआत हुई…महाकाल की एक झलक पाने के लिए लाखों भक्तों का हुजूम सड़कों पर देखा गया… वहीँ आखिरी सवारी को देखते हुए पुरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया… परंपरा के अनुसार सावन – भादो मास में बाबा महाकाल की सवारी निकलती है… इस वर्ष बाबा की कुल 06 सवारी निकाली गई…अंतिम सवारी में पालकी के अलावा एक साथ बाबा के छह रूपों के दर्शन भी हुए… प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी सवारी में शामिल हुए… परम्परा अनुसार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात 9 बजे पालकी का पूजन करेंगे….