कुरवाई का शासकीय माध्यमिक शाला सिरावली अनूठे प्रयासों के लिए पहचाना जाता है… पिछले दिनों विद्यालय में कई शैक्षणिक गतिविधियों करवाईं गईं जिसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से अंग्रेंजी पढ़ना, 100 तक का पहाड़ा बोलना, गाने के साथ हिंदी पढ़ना, सामान्य ज्ञान आदि के माध्यम के साथ—साथ बाल कैबिनेट का गठन भी किया गया…. जिसमें आज चुने गए बाल कैबिनेट के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सरपंच प्रतिनिधि दीपक….सचिव साहब सिंह दांगी ग्रामीणों की उपस्थिति में शाला प्रभारी प्रमोद चौहान ने की जिसमें कुरवाई के रहवासी भी शामिल हुए…. बता दें कि कुरवाई में 14 अगस्त की रात से भारी बारिश के चलते सड़क संपर्क कटा हुआ है जिसके बाद भी शाला प्रभारी बाइक से नदी पार कर के शाला में पहुंचे और सभी आयोजन करवाए… रहवासी भी शिक्षक की तारीफ किए बिना नहीं रह सके