नर्मदा, क्षिप्रा एवं मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा अचानक बुधनी के नर्मदा किनारे जहाजपुरा, आंवलीघाट, बाबरी घाट पंहुचे…. यंहा कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा किनारे रेत घाटों का निरीक्षण किया। रेत खनन और संग्रहण को रोकने को लेकर कंप्यूटर बाबा ने कलेक्टर अजय गुप्ता, और खनिज अधिकारी से फोन पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार नर्मदा, क्षिप्रा एवं मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने रविवार को जिले के नर्मदा किनारें रेत खनन और संग्रहण की शिकायत मिलने पर रेत घाट जहाजपुरा, आंवलीघाट, बाबरी घाट का औचक निरीक्षण किया… इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा की और अवैध रेत खनन रोकने, रेत के स्टॉक कितने और परमीशन की जानकारी ली… वहीं रेत के अवैध उखन्न रोकने को लेकर निर्देशित किया…