अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की महिला पदाधिकारी ने गांधी जी के पुतले पर गोली चलाई थी। इसके विरोध में सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे। पुरानी विधानसभा मिंटो हाल के सामने लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने मौन धरना दिया और हिंदी महासभा पर कार्रवाई की मांग की।