ऋषि कुमार शुक्ला पर बवाल और सवाल?

मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी और हाल ही में केंद्र में सीबीआई डायरेक्टर बनाए गए IPS ऋषिकुमार शुक्ला को लेकर तारीफों के बयान, बवाल और सवाल सुर्खियों में हैं। दो पूर्व सीएम उनकी तारीफ कर रहे हैं, सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर के साथ ही एमपी के एक मंत्री बवाल कर रहे हैं और एक पुलिस अधिकारी इन बवालों पर सवाल कर रहे हैं। MP के डीजीपी रहे शुक्ला को हाल ही में प्रदेश सरकार ने हटाकर हाउसिंग बोर्ड का चैयरमैन बना दिया था दो ही दिन में उन्हें केंद्र सरकार ने सीबीआई का डायरेक्टर बना दिया जिसके बाद सिलेक्शन कमेटी के मेंबर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया। वहीं एमपी के दिग्विजय सिंह गुट के मंत्री गोविंद सिंह ने बयान देते हुए शुक्ला को अयोग्य और असफल अफसर बताया था, गोविंद सिंह ने शुक्ला को शेर की खाल ओढ़े भेड़िया तक कह दिया। जबकि खुद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर बधाई देते हुए उन्हें बहुत ही काबिल अधिकारी बताया था। पूर्व सीएम शिवराज ने भी शुक्ला की तारीफ की है। अब गोविंद सिंह के बयान पर एमपी के एक पुलिस अधिकारी मदन मोहन समर ने सवाल उठाया है। समर ने कहा है कि ऋषि होना आसान नहीं है। समर ने गोविंद सिंह को उनके शासनकाल में हुए अपराधों और गोली कांड की भी याद दिलाई है। कुल मिलाकर ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति सियासी सुर्खियों का सबब बन चुकी है।

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT