दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में विदिशा के लटेरी में अहिरवार समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंदिर को दोबारा नहीं बनवाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। अहिरवार समाज के दर्जनों लोगों ने बरसात में भीगते हुए लटेरी तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि दिल्ली में 600 साल पुराने संत रविदास के मंदिर को तोड़ दिया गया है जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में विदिशा जिले में विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि जबरन मंदिर को तोड़ा गया है। सरकार मंदिर को दोबारा बनवाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।