बाबा वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा रविवार को भोपाल में मीडिया के सामने आए जहां बाबा ने 20 तारीख तक प्रशासन से जल समाधि की अनुमति मांगी है और स्वीकृति ना मिलने पर अनशन की बात कही…अपने जलसमाधि वाले बयान पर माफी मांगी… बाबा से जब सवाल किया गया कि आपको जलसमाधि वाले बयान पर कुछ कहना है तो बाबा ने कहा कि यदि किसी भी नागरिक को मेरे बयान से किसी भी प्रकार की ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं…और संतों की वाणी इतनी खराब नहीं हुई मैनें कोई पाप नहीं किया है.. वहीं बाबा दिग्विजय पर की गई भविष्यवाणी वाले बयान पर कन्नी काटते दिखे