रायसेन जिला जेल में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर करीब 50 कैदियों को जेल अधीक्षक मोहिनी मनवारे ने राखियां बांधी… भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर जिन कैदियों के बहनें या उनके परिजन उनको राखी बांधने नहीं आ पाए… उन कैदियों को जेल अधीक्षक मोहिनी मानवारे ने राखी बांधी…. और जेल कर्मचारियों को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिए… वहीं जिला जेल में गुरूवार को रक्षाबंधन होने के कारण कैदियों को अपनी बहनों से मिलने के लिए खुली मुलाकात का समय दिया गया…. जेलर के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है