एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक माने जाने वाले मंत्री गोविंद राजपूत से लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर नाराज हैं। उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद राजपूत से दूरी बनाकर रखी। यहां तक कि गोविंद राजपूत सिंधिया से मिलने के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन सिंधिया ने उनसे मिलना गवारा नहीं समझा। सिंधिया अपने खासमखास तुलसी सिलावट के साथ एक ही गाड़ी में इंदौर से उज्जैन आए और पूरे समय तुलसी सिलावट सिंधिया के साथ रहे। गोविंद राजपूत भी उज्जैन में शाही सवारी में हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन सिंधिया उनसे दूर ही रहे। महाकाल मंदिर में गोविंद राजपूत सिंधिया से मिलने पहुंचे तो उन्हें सिंधिया से मिलने के लिए गैलरी में जाने नहीं दिया गया और बाद में भी उनकी मुलाकात सिंधिया से नहीं हो पाई। पालकी पूजन के दौरान भी सिंधिया ने तुलसी सिलावट को साथ रखा और राजपूत अलग-थलग खड़े रहे। दूसरे दिन सिंधिया को इंदौर एयरपोर्ट छोड़ने के लिए भी तुलसी सिलावट और दूसरे कांग्रेसी पहुंचे। माना जा रहा है कि सिंधिया गोविंद राजपूत से किसी बात पर जमकर नाराज हैं। सिंधिया की नाराजगी आगे क्या रंग लाती है ये भी देखना वाली बात है।