कहां हैं मिर्ची बाबा और कंप्यूटर बाबा?

मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन दिनों दो बाबाओं की ढुंढाई पूरे जोरों पर है। ये दोनों बाबा पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान MP में छाए हुए थे। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को जिताने का ठेका इन्हीं दोनों बाबाओं ने लिया था और इसके लिए देश भर से हजारों बाबाओं को झूठ बोल-बोल कर जमा भी करवा लिया था। तमाम हठ योग, हवन-पूजन किये लेकिन दिग्विजय सिंह को जिता नहीं पाए। अब ये बाबा गायब हैं और लोग ढूंढ रहे हैं। इनमें से एक हैं मिर्ची बाबा उर्फ स्वामी वैराग्यानंद जिन्हें निरंजनी अखाड़े ने निष्कासित कर दिया है और महामंडलेश्वर की उपाधि भी छीन ली है। दूसरे बाबा हैं कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी। ये बाबा भी काफी विवादों में रह चुके हैं और इनकी भी महामंडलेश्वर की उपाधि एक बार छीनी जा चुकी है जो बाद में वापस मिल गई थी। तो ये दोनों बाबा कसम खा खा कर कहते थे कि भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह हर हाल में जीतेंगे और नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। मिर्ची बाबा ने तो पांच क्विंटल मिर्ची का हवन भी किया था और घोषणा की थी कि अगर दिग्विजय सिंह हार गए तो वे जीवित समाधि ले लेंगे। वहीं कंप्यूटर बाबा ने खुद के सिर पर आग लगाकर हठ योग किया था ताकि दिग्गी राजा को जिता सकें लेकिन इन बाबाओं के दांव उल्टे पड़ गए और तब से ये दोनों गायब हैं और जनता इन्हें ढूंढ रही है। भोपाल के लोगों ने तो मिर्ची बाबा की फोटो को ही बड़े तालाब में सांकेतिक जल समाधि दे डाली। वहीं सुना है कि राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष ने मिर्ची बाबा को ढूंढकर लाने वाले को ईनाम देने की भी घोषणा की है।

(Visited 128 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT