कुरवाई से निकली बीना नदी के पास छप्रेस घाट पर बसंत पंचमी के अवसर पर पौराणिक काल से मेला लगता आया है… इस मेले में लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं… लोग यहां अपनी मन्न्तें मांगने और पूरी होने पर बधाई देने आते हैं… सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा….