हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने के कारण बीजेपी की भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग ने तीन दिन का बैन लगा दिया है। प्रज्ञा ठाकुर तीन दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले बैन के दौरान वे सार्वजनिक बैठकें, जुलूस, रैली, रोड शो, इंटरव्यू वगैरह नहीं कर सकेंगी। हालांकि इस बैन के बाद बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा ने एक नया प्लान बना लिया है। इलेक्शन कमीशन के प्रतिबंध के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपना कार्यक्रम बदल दिया है। जानकारी के मुताबिक अब प्रज्ञा सार्वजनिक जगहों पर मौन रहेंगी। यही नहीं उन्होंने मंदिर-मंदिर जाकर पूजा-पाठ और भजन करने का कार्यक्रम बनाया है। गुरूवार को साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल के कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और भजन किए। बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने की बात भी कही है। फिलहाल तो साध्वी प्रज्ञा हवन करेंगे-हवन करेंगे की तर्ज पर भजन करेंगे भजन करेंगे की धुन पर ही नजर आ रही हैं।