Loksabha Election 2019- रात में BJP की भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पहुंच गईं जेल

MP की BHOPAL भोपाल लोकसभा से बीजेपी की उम्मीदवार SADHVI PRAGYA मंगलवार की रात अचानक पुरानी जेल पहुंच गईं। पुरानी जेल में ही लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम EVM को रखा गया है। PRAGYA के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी OLD JAIL पहुंचे। यहां पर उन्होंने EVM को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निरीक्षण किया। आपको बता दें कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं की EVM इसी JAIL में रखी हैं। JAIL में SADHVI PRAGYA लगभग 40 मिनट तक रहीं। STRONG ROOM का जायजा लेने के बाद के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गला खराब होने का हवाला देते हुए बयान देने से मना किया। हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में EVM की SECUTIRY पर सवाल उठाए। वहीं पूर्व मंत्री umashankar gupta का कहना था कि उन्हें machine पर शक नहीं है लेकिन कांग्रेस की सरकार होने के कारण निगरानी करनी पड़ रही है। BJP EVM की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से लिखित में अनुरोध करेगी।

(Visited 208 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT