सोमवार को महाशिवरात्री के पावन पर्व पर डबरा में भी लोगो नें शिवजी की पूजा अर्चना की……..इस अवसर पर लोगो ने शिव बारात निकाली जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए …..वहीं बारात में नंदी पर बैठकर शिवजी अपने गणों के साथ बारात में दिखाई दिए…….भगवान शिव के भजनों पर नाचते झूमते भक्तजन बारात लेकर सराफ़ा बाजार पहुंचे…… जहां शिवजी विवाह हुआ…….