आम तौर पर किसी परिजन के निधन पर लोग पूजा पाठ करवाकर या रिश्तेदारों को खाना खिलाकर अपना कर्तव्य पूरा कर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समाज को नई दिशा दिशा देने का काम करते हैं। खेतिया में सचिन चौहान ने अपनी दादी गेंदा बाईं की स्मृति में रखे गए पगड़ी कार्यक्रम में पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया और अपने परिजनों को 501 फलदार पौधे बांटे। सचिन चौहान की दादी का 90 साल की उम्र में निधन हुआ और वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। सचिन चौहाने दादी की यादों को हमेशा के लिए बनाए रखने और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के इरादे से शोक सभा में आने वाले रिश्तेदारों और परिचितों को पौधे बांटने का अनूठा प्रयास किया है। सचिन के इस प्रयास की पूरे समाज में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ये पौधे बढ़कर हमेशा चौहान परिवार को उनकी बुजुर्ग दादी की याद दिलाते रहेंगे वहीं इलाके की हवा को भी प्रदूषण मुक्त रखेंगे। समाज के लोगों इस नई परंपरा को आगे बढ़ाने की बात भी कही है।