इंदौर के भाजपा पार्षद संजय कटारिया रेडिशन चौराहे पर लोगों के जूते पॉलिश करते नज़र आए। कटारिया ने बाकायदा टेंट लगाकर अपने साथ आठ-दस प्रोफेशनल पॉलिश करने वाले तो बैठा ही रखे थे खुद भी ब्रश लेकर लोगों के जूते पॉलिश कर रहे थे। मुफ्त में पॉलिश होते देख लोग भी अपने बरसों से घिसे हुए जूते लेकर पहुंच गए और चमका कर ले गए। वहीं पार्षद कटारिया का कहना है कि नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमतों से जिताने पर जनता का आभार करने के लिए उन्होंने ये तरीका अपनाया है। उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी जी ने नेताओं से वीआईपी कल्चर छोड़ने और आम जनता की सेवा करने की अपील की है इसलिए उन्होंने आम जनता की सेवा और आभार व्यक्त करने के लिए ऐसा किया है।