आजादी की 73 वीं वर्षगांठ पर पुरे भारत में जश्न मनाया गया… वहीं रायसेन के भारतमाता चौराहे पर कुछ अलग तरीके से इस जश्न को मनाया जाता है… हर साल 15 अगस्त को चौराहे पर भारत माता की आरती की जाती है… इस बार भी बड़े उल्लास के साथ आरती उतारी गई… आरती में बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे… आरती के साथ ही देशभक्ति गीतों का भी आयोजन किया गया… गायकों ने ऐसा समा बांधा कि कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रुक गया…